गौतम बुद्ध के 101 अनमोल विचार

loading...

Quote 41: True love is born from understanding.

In Hindi: सच्चा प्रेम समझ से उत्पन्न होता है.

Quote 42: To conquer oneself is a greater task than conquering others

In Hindi: स्वयं पर विजय प्राप्त करना दूसरों पर विजय प्राप्त करने से बड़ा काम है.

Quote 43: There is no path to happiness: happiness is the path.

In Hindi: प्रसन्नता का कोई मार्ग नहीं है: प्रसन्नता ही मार्ग है.

Quote 44: If your compassion does not include yourself, it is incomplete.

In Hindi: यदि आपकी दया आपको सम्मिलित नहीं करती, तो वो अधूरी है.

Quote 45: Pain is certain, suffering is optional.

In Hindi: दर्द निश्चित है, दुख वैकल्पिक है.

Quote 46: Long is the night to him who is awake; long is a mile to him who is tired; long is life to the foolish who do not know the true law.

In Hindi: जो जगा है उसके लिए रात लम्बी है; जो थका है उसके लिए दूरी लम्बी है, जो मूर्ख सच्चा धर्म नहीं जानता उसके लिए जीवन लम्बा है.

Quote 47: To understand everything is to forgive everything

In Hindi: सबकुछ समझने का अर्थ है सबकुछ माफ़ कर देना.

Quote 48: An idea that is developed and put into action is more important than an idea that exists only as an idea.

In Hindi: एक योजना जिसे विकसित कर क्रियान्वित किया जाता है वो उस योजना से अच्छी है जो बस एक योजना के रूप में ही मौजूद है.

Quote 49: When you realize how perfect everything is you will tilt your head back and laugh at the sky

In Hindi: जब आपको पता चलेगा कि सबकुछ कितना सही है तब आप अपना सर पीछे झुकायेंगे और आकाश की और देखकर मुस्कुराएंगे.

Quote 50: Patience is key. Remember: A jug fills drop by drop.

In Hindi: धैर्य महत्त्वपूर्ण है. याद रखिये: एक जग बूँद-बूँद करके भरता है.

Quote 51: Teach this triple truth to all: A generous heart, kind speech, and a life of service and compassion are the things which renew humanity.

In Hindi: इस तिहरे सत्य को सभी को सिखाओ: एक उदार दिल, दयालु भाषण, तथा सेवा और करुणा का जीवन, ये वो चीजें हैं जो मानवता को नवीनीकृत करती हैं.

Quote 52: Believe nothing, no matter where you read it, or who said it, no matter if I have said it,

unless it agrees with your own reason and your own common sense.

In Hindi: किसी चीज पर यकीन मत करो, ये मायने नहीं रखता कि आपने उसे कहाँ पढ़ा है, या किसने उसे कहा है, कोई बात नहीं अगर मैंने ये कहा है, जब तक कि वो आपके अपने तर्क और समझ से मेल नही खाती.

Quote 53: A dog is not considered a good dog because he is a good barker. A man is not considered a good man because he is a good talker.

In Hindi: एक कुत्ता इसलिए अच्छा नहीं समझा जाता क्योंकि वो अच्छा भौंकता है. एक व्यक्ति इसलिए अच्छा नहीं समझा जाता क्योंकि वो अच्छा बोलता है.

Quote 54: Have compassion for all beings, rich and poor alike; each has their suffering. Some suffer too much, others too little.

In Hindi: सभी प्राणियों के लिए दया-भाव रखें, चाहे वो अमीर हो या गरीब; सबकी अपनी-पानी पीड़ा है. कुछ बहुत अधिक भुगतते हैं, कुछ बहुत कम.

Quote 55: Every human being is the author of his own health or disease.

In Hindi: हर मनुष्य अपनी सेहत या बीमारी का रचयिता है.

Quote 56: In the sky, there is no distinction of east and west; people create distinctions out of their own minds and then believe them to be true.

In Hindi: आकाश में, पूर्व और पश्चिम का कोई भेद नहीं है; लोग अपने विचारों से भेद पैदा करते हैं और फिर उनके सही होने पर यकीन कर लेते हैं.

Quote 57: If we could see the miracle of a single flower clearly, our whole life would change. –

In Hindi: यदि हम स्पष्ट रूप से एक फूल के चमत्कार को देख सकें, तो हमारा पूरा जीवन बदल जाएगा.

Quote 58: Thousands of candles can be lighted from a single candle, and the life of the candle will not be shortened. Happiness never decreases by being shared.

In Hindi: एक मोमबत्ती से हजारों मोमबत्तियां जलाई जा सकती हैं, और उस मोमबत्ती का जीवन घटेगा नहीं. ख़ुशी कभी भी बांटने से घटती नहीं है.

Quote 59: Happiness will never come to those who fail to appreciate what they already have.

In Hindi: ख़ुशी उन तक कभी नहीं आएगी जो उसकी सराहना नहीं करते जो उनके पास पहले से मौजूद है.

Quote 60: Peace comes from within. Do not seek it without.

In Hindi: शांति अन्दर से आती है. इसे बाहर मत खोजो.

किसी भी विज्ञापन को विश्वास करने से पहले जांच करें ।
loading...

किसी भी विज्ञापन को विश्वास करने से पहले जांच करें ।

loading...

क्रमरहित सूची

Recent Posts

ज्ञान, आजाद है; और किसी को भी बिना किसी प्रतिबंध के ज्ञान का आनंद लेने का अधिकार है. इस में प्रकाशित कोई भी कहानी या लेख को आप बिना प्रतिबन्ध के उपयोग कर सकते हो. आप अपने ब्लॉग में यहाँ से कॉपी करके पेस्ट कर सकते हो लेकिन कोई भी फेब्रिकेशन या फाल्सीफिकेशन की जिम्मेदारी आप की होगी. वेबसाइट का सिद्धांत नैतिक ज्ञान फैलाना है, ना कि ज्ञान पर हक़ जताना. ज्ञान की स्वतंत्रता वेबसाइट का आदर्श है; आप जितना चाहते हैं उतना उसकी प्रतिलिपि(Copy) बनाकर बिना प्रतिबन्ध के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फैला सकते हो.