गौतम बुद्ध (जन्म 563 ईसा पूर्व – निर्वाण 483 ईसा पूर्व) का जन्म लुंबिनी में 563 ईसा पूर्व शुद्धोधन के घर में हुआ था । उनकी माता महामाया देवी जब अपने नैहर देवदह जा रही थीं, तो उन्होंने रास्ते में जाते हुए प्रसव पीड़ा हुई और वहीं लुम्बिनी वन में बुद्ध को जन्म दिया। शिशु का नाम सिद्धार्थ दिया गया, जिसका अर्थ है “वह जो सिद्धी प्राप्ति के लिए जन्मा हो”। उनकी माँ की इनके जन्म के सात दिन बाद निधन हुआ, उनका पालन महारानी की छोटी सगी बहन गौतमी ने किया।