प्रोफ़ेसर साहब बड़े दिनों बाद आज शाम को घर लौटते वक़्त अपने दोस्त से मिलने उसकी दुकान पर गए। इतने दिनों बाद मिल रहे दोस्तों का उत्साह देखने लायक था…दोनों ने एक दुसरे को गले लगाया और बैठ कर गप्पें मारने लगे। चाय-वाय पीने के कुछ देर बाद प्रोफ़ेसर बोले, “यार एक बात बता, पहले मैं जब भी आता था तो तेरी दुकान में ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी और हम बड़ी मुश्किल से बात कर पाते थे। लेकिन आज बस इक्का-दुक्का ग्राहक ही दिख रहे हैं और तेरा स्टाफ भी पहले से कम हो गया है…” दोस्त मजाकिया लहजे में बोला, “अरे कुछ नहीं, हम इस मार्केट के पुराने खिलाड़ी हैं…आज धंधा ढीला है…कल फिर जोर पकड़ लेगा!” इस पर प्रोफ़ेसर साहब कुछ गंभीर होते हुए बोले, “देख भाई, चीजों को इतना हलके में मत ले…मैं देख रहा हूँ कि इसी रोड पर कपड़े की तीन-चार और दुकाने खुल गयी हैं, कम्पटीशन बहुत बढ़ गया है…और ऊपर से…” प्रोफ़ेसर साहब अपनी बात पूरी करते उससे पहले ही, दोस्त उनकी बात काटते हुए बोला, “अरे ये दुकाने आती-जाती रहती हैं, इनसे कुछ फरक नहीं पड़ता।” प्रोफ़ेसर साहब कॉलेज टाइम से ही अपने दोस्त को जानते थे और वो समझ गए कि ऐसे समझाने पर वो उनकी बात नहीं समझेगा। इसके बाद उन्होंने अगले रविवार, बंदी के दिन; दोस्त को चाय पे बुलाया। दोस्त, तय समय पर उनके घर पहुँच गया। कुछ गपशप के बाद प्रोफ़ेसर साहब उसे अपने घर में बनी एक प्राइवेट लैब में ले गए और बोले, “देख यार! आज मैं तुझे एक बड़ा ही इंटरस्टिंग एक्सपेरिमेंट दिखता हूँ..” प्रोफ़ेसर साहब ने एक जार में गरम पानी लिया और उसमे एक मेंढक डाल दिया। पानी से सम्पर्क में आते ही मेंढक खतरा भांप गया और कूद कर बाहर भाग गया। इसके बाद प्रोफ़ेसर साहब ने जार से गरम पानी फेंक कर उसमे ठंडा पानी भर दिया, और एक बार फिर मेंढक को उसमे डाल दिया। इस बार मेंढक आराम से उसमे तैरने लगा। तभी प्रोफ़ेसर साहब ने एक अजीब सा काम किया, उन्होंने जार उठा कर एक गैस बर्नर पर रख दिया और बड़ी ही धीमी आंच पर पानी गरम करने लगे। कुछ ही देर में पानी गरम होने लगा। मेंढक को ये बात कुछ अजीब लगी पर उसने खुद को इस तापमान के हिसाब से एडजस्ट कर लिया…इस बीच बर्नर जलता रहा और पानी और भी गरम होता गया….पर हर बार मेढक पानी के टेम्परेचर के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर लेता और आराम से पड़ा रहता….लेकिन उसकी भी सहने की एक क्षमता थी! जब पानी काफी गरम हो गया और खौलने को आया तब मेंढक को अपनी जान पर मंडराते खतरे का आभास हुआ…और उसने पूरी ताकत से बाहर छलांग लगाने की कोशिष की….पर बार-बार खुद को बदलते तापमान में ढालने में उसकी काफी उर्जा लग चुकी थी और अब खुद को बचाने के लिए न ही उसके पास शक्ति थी और न ही समय…देखते-देखते पानी उबलने लगा और मेंढक की मौत हो गयी। एक्सपेरिमेंट देखने के बाद दोस्त बोला- यार तूने तो मेंढक की जान ही ले ली…खैर, ये सब तू मुझे क्यों दिखा रहा है? प्रोफ़ेसर बोले, “ मेंढक की जान मैंने नहीं ली…उसने खुद अपनी जान ली है। अगर वो बिगड़ते हुए माहौल में बार-बार खुद को एडजस्ट नहीं करता बल्कि उससे बचने का कुछ उपाय सोचता तो वो आसानी से अपनी जान बचा सकता था। और ये सब मैं तुझे इसलिए दिखा रहा हूँ क्योंकि कहीं न कहीं तू भी इस मेढक की तरह बिहेव कर रहा है। तेरा अच्छा-ख़ासा बिजनेस है पर तू चेंज हो रही मार्केट कंडीशनस की तरफ ध्यान नहीं दे रहा, और बस ये सोच कर एडजस्ट करता जा रहा है कि आगे सब अपने आप ठीक हो जाएगा…पर याद रख अगर तू आज ही हो रहे बदलाव के ऐकौर्डिंग खुद को नहीं चेंज करेगा तो हो सकता है इस मेंढक की तरह कल को संभलने के लिए तेरे पास ना एनर्जी हो और ना ही समय!” प्रोफ़ेसर की सीख ने दोस्त की आँखें खोल दीं, उसने प्रोफ़ेसर साहब को गले लगा लिया और वादा किया कि एक बार फिर वो मार्केट लीडर बन कर दिखायेगा। दोस्तों, प्रोफ़ेसर साहब के उस दोस्त की तरह बहुत से लोग अपने आस-पास हो रहे बदलाव की तरफ ध्यान नहीं देते। लोग जिन स्किल्स के कारण जॉब लिए चुने जाते हैं बस उसी पर अटके रहते हैं खुद को अपडेट नहीं करते…और जब कंपनी में छंटनी होते हैं तो उन्हें ही सबसे पहले निकाला जाता है…लोग जिस ढर्रे पर १० साल पहले बिज़नेस कर रहे होते हैं बस उसी को पकड़कर बैठे रहते हैं और देखते-देखते नए प्लेयर्स सारा मार्किट कैप्चर कर लेते हैं! यदि आप भी खुद को ऐसे लोगों से संबंधित कर पा रहे हैं तो संभल जाइए और इस कहानी से सीख लेते हुए सक्रिय बनिए और आस-पास हो रहे बदलावों के प्रति सतर्क रहिये, ताकि बदलाव की बड़ी से बड़ी आंधी भी आपकी जड़ों की हिला न पाएं!
प्रोफ़ेसर की सीख
किसी भी विज्ञापन को विश्वास करने से पहले जांच करें ।
loading...
You may also like
लोकप्रिय
सोसिओपैथ
इंडिया का बुद्ध सभ्यता
-
हिंदी क्या है?
इंडिया का सबसे बड़ा अंधविश्वास और मानसिक विकृति
- गौतम बुद्ध के 101 अनमोल विचार
- गौतम बुद्ध के 53 प्रेरक अनमोल विचार
- असामाजिक व्यक्तित्व विकार
- चार्वाक
- प्रचार के शिकार
- मैं नास्तिक क्यों हूँ? (भगत सिंह )
- डा. अम्बेडकर की 22 प्रतिज्ञाएँ
भारत की खोज
- सम्पूर्ण चाणक्य नीति
- डारविन की ७ वादा
- हिन्दू धर्म और नैतिक यौन बिकृति
-
गेब्रियल भ्रम
All Topics
किसी भी विज्ञापन को विश्वास करने से पहले जांच करें ।
loading...
क्रमरहित सूची
- शिवाजी और चीते
- राजा के शिक्षा
- पतीले का बच्चा
- यंत्र के घोड़े की कहानी -अलिफ लैला
- लालची नाग और मेढकों का राजा ~ पंचतंत्र
- पांडु पुत्र भीम
- पुजारी का पत्नी और तिल के बीज ~ पंचतंत्र
- बाहरी सुंदरता
- कबीर के दोहे – तलाश/Search
- एक रूपये की कीमत!
- हमारी बेहोश जिंदगी, इंसान सभी पक्षियों से ज्यादा सो गया है
- इंडिया का सबसे बड़ा अंधविश्वास और मानसिक विकृति
- तीसरे बूढ़े और उसके खच्चर की कहानी – अलिफ लैला
- सुरा-कुंभ -जातक कथा
- हिंदी क्या है?
- बुढ़िया की सुई
- चाँद पर खरगोश -जातक कथा
- बीरबल और तानसेन
- दोस्त का जवाब
- ऑस्कर वाइल्ड के अनमोल विचार
- गौतम बुद्ध के 53 प्रेरक अनमोल विचार
- छोटी-छोटी बातें बड़ा फर्क डालती हैं
- शेर और मूर्ख गधा ~ पंचतंत्र
- दृष्टिकोण
- धक्का
- सबसे बड़ा पुण्य
- खाली डिब्बा
- शेर बनाने का अपराध किसने किया? बेताल पच्चीसी – बाईसवीं कहानी!
- चन्दन का बाग
- अब्राहम लिंकन के अनमोल विचार
- शहजादा जैनुस्सनम और जिन्नों के बादशाह की कहानी – अलिफ लैला
- रहीम जी के प्रसिद्द दोहे – मित्रता
- चाणक्य नीति : द्वितीय अध्याय
- नाई के कुबड़े भाई की कहानी – अलिफ लैला
- सिवि का त्याग -जातक कथा
- आप हाथी नहीं इंसान हैं !
- नाई के पाँचवें भाई अलनसचर की कहानी – अलिफ लैला
- कितने सेब हैं ?
- गन्दा तालाब
- सुजाता -जातक कथा
- मजदूर की कहानी – अलिफ लैला
- महाकपि -जातक कथा
- दो सांपों की कथा ~ पंचतंत्र
- तीन राजकुमारों और पाँच सुंदरियों की कहानी – अलिफ लैला
- सवा सेर गेहुँ
- अधिक साहसी कौन : बेताल पच्चीसी – सत्रहवीं कहानी!
- पहले फ़कीर की कहानी – अलिफ लैला
- प्रेरणा का स्रोत
- गरीबी और अमीरी
- धर्म और हमारा स्वतन्त्रता संग्राम – भगत सिंह (1928)
Recent Posts
- गेब्रियल भ्रम
- हिन्दू धर्म और नैतिक यौन बिकृति
- नियोग
- पंचतंत्र की सम्पूर्ण कहानियाँ
- बन्दर और लकड़ी का खूंटा ~ पंचतंत्र
- सियार और ढोल ~ पंचतंत्र
- व्यापारी का पतन और उदय ~ पंचतंत्र
- मूर्ख साधू और ठग ~ पंचतंत्र
- लड़ती भेड़ें और सियार ~पंचतंत्र
- दुष्ट सर्प और कौवे ~ पंचतंत्र
- बगुला भगत और केकड़ा ~ पंचतंत्र
- चतुर खरगोश और शेर ~ पंचतंत्र
- खटमल और बेचारी जूं ~ पंचतंत्र
- नीले सियार की कहानी ~ पंचतंत्र
- शेर, ऊंट, सियार और कौवा ~ पंचतंत्र
- मूर्ख बातूनी कछुआ ~ पंचतंत्र
- तीन मछलियां ~ पंचतंत्र
- गौरैया और हाथी ~पंचतंत्र
- सिंह और सियार ~ पंचतंत्र
- चिड़िया और बन्दर ~ पंचतंत्र
- मित्र-द्रोह का फल ~ पंचतंत्र
- गौरैया और बन्दर ~ पंचतंत्र
- टिटिहरी का जोडा़ और समुद्र का अभिमान ~ पंचतंत्र
- मूर्ख बगुला और नेवला ~ पंचतंत्र
- जैसे को तैसा ~ पंचतंत्र
- मूर्ख मित्र ~ पंचतंत्र
- साधु और चूहा ~ पंचतंत्र
- गजराज और मूषकराज की कथा ~ पंचतंत्र
- सियार की रणनीति ~ पंचतंत्र
- बूढा आदमी, युवा पत्नी और चोर ~ पंचतंत्र
- सांप की सवारी करने वाले मेढकों की कथा ~ पंचतंत्र
- बकरा, पुजारी और तीन ठग ~ पंचतंत्र
- व्यापारी के पुत्र की कहानी ~ पंचतंत्र
- बंदर का कलेजा और मगरमच्छ ~ पंचतंत्र
- बोलने वाली गुफा ~ पंचतंत्र
- लालची नाग और मेढकों का राजा ~ पंचतंत्र
- पुजारी और सर्प की कथा ~ पंचतंत्र
- संगीतमय गधा ~ पंचतंत्र
- पुजारी का पत्नी और तिल के बीज ~ पंचतंत्र
- अभागा बुनकर ~ पंचतंत्र
- कौवे और उल्लू के बैर की कथा ~पंचतंत्र
- धूर्त बिल्ली का न्याय ~ पंचतंत्र
- कबूतर का जोड़ा और शिकारी ~ पंचतंत्र
- कौवे और उल्लू का युद्ध ~ पंचतंत्र
- हाथी और चतुर खरगोश ~ पंचतंत्र
- पुजारी, चोर, और दानव की कथा ~ पंचतंत्र
- दो सांपों की कथा ~ पंचतंत्र
- चुहिया का स्वयंवर ~ पंचतंत्र
- सुनहरे विष्ठा की कथा ~ पंचतंत्र
- शेर और मूर्ख गधा ~ पंचतंत्र
- कुम्हार की कहानी ~ पंचतंत्र
- गीदड़ गीदड़ ही रहता है ~ पंचतंत्र
- गधा और धोबी ~ पंचतंत्र
- कुत्ता जो विदेश चला गया ~ पंचतंत्र
- स्त्री का विश्वास ~ पंचतंत्र
- अविवेक का मूल्य ~ पंचतंत्र
- स्त्री-भक्त राजा ~ पंचतंत्र
- लोभी नाई ~ पंचतंत्र
- पुजारी पत्नी और नेवला की कथा~ पंचतंत्र
- लोभी पुजारियां ~ पंचतंत्र
- तीन मूर्ख-पंडित ~ पंचतंत्र
- चार मूर्ख पंडितों की कथा ~ पंचतंत्र
- दो मछलियों और एक मेंढक की कथा ~ पंचतंत्र
- ब्राह्मण का सपना ~ पंचतंत्र
- दो सिर वाला जुलाहा ~ पंचतंत्र
- वानरराज का बदला ~ पंचतंत्र
- राक्षस का भय ~ पंचतंत्र
- दो सिर वाला पक्षी ~ पंचतंत्र
- सोसिओपैथ
- सम्पूर्ण बैताल पचीसी
- बैताल पच्चीसी – प्रारम्भ की कहानी । विक्रम -बैताल की कहानियाँ!
- पापी कौन ? – बेताल पच्चीसी – पहली कहानी!
- पति कौन ? बेताल पच्चीसी – दूसरी कहानी!
- पुण्य किसका ? – बेताल पच्चीसी – तीसरी कहानी!
- ज्यादा पापी कौन ? – बेताल पच्चीसी – चौथी कहानी!
- असली वर कौन? – बेताल पच्चीसी – पाँचवीं कहानी!
- पत्नी किसकी ? – बेताल पच्चीसी – छठी कहानी!
- किसका पुण्य बड़ा ? – बेताल पच्चीसी – सातवीं कहानी!
- सबसे बढ़कर कौन ? – बेताल पच्चीसी – आठवीं कहानी!
- सर्वश्रेष्ठ वर कौन – बेताल पच्चीसी – नवीं कहानी!
- सबसे अधिक त्यागी कौन?- बेताल पच्चीसी – दसवीं कहानी!
- सबसे अधिक सुकुमार कौन? – बेताल पच्चीसी ग्यारहवीं कहानी!
- दीवान की मृत्यु क्यूँ ? – बेताल पच्चीसी – बारहवीं कहानी!
- अपराधी कौन? – बेताल पच्चीसी – तेरहवीं कहानी!
- चोर ज़ोर-ज़ोर से क्यों रोया और फिर हँसा? – बेताल पच्चीसी – चौदहवीं कहानी!
- क्या चोरी की गयी चीज़ पर चोर का अधिकार होता है: बेताल पच्चीसी पन्द्रहवीं कहानी!
- सबसे बड़ा काम किसने किया? – बेताल पच्चीसी सोलहवीं कहानी!
- सबसे बड़ा काम किसने किया? – बेताल पच्चीसी सोलहवीं कहानी!
- अधिक साहसी कौन : बेताल पच्चीसी – सत्रहवीं कहानी!
- विद्या क्यों नष्ट हो गयी? बेताल पच्चीसी -अठारहवीं कहानी!
- पिण्ड दान का अधिकारी कौन – बेताल पच्चीसी – उन्नीसवीं कहानी!
- बालक क्यों हँसा? बेताल पच्चीसी – बीसवीं कहानी!
- सबसे ज्यादा प्रेम में अंधा कौन था? – बेताल पच्चीसी – इक्कीसवीं कहानी!
- शेर बनाने का अपराध किसने किया? बेताल पच्चीसी – बाईसवीं कहानी!
- योगी पहले क्यों रोया, फिर क्यों हँसा? बेताल पच्चीसी – तेईसवीं कहानी!
- माँ-बेटी के बच्चों में क्या रिश्ता हुआ? बेताल पच्चीसी – चौबीसवीं कहानी!
- बेताल पच्चीसी – पच्चीसवीं कहानी!
- सम्पूर्ण जातक कथाएँ
- रुरु मृग -जातक कथा
- दो हंसों की कहानी -जातक कथा
- चाँद पर खरगोश -जातक कथा
- छद्दन्द हाथी -जातक कथा
- महाकपि -जातक कथा
- लक्खण मृग की -जातक कथा
- संत महिष -जातक कथा
- सीलवा हाथी -जातक कथा
- बुद्धिमान् वानर -जातक कथा
- सोने का हंस -जातक कथा
- महान मर्कट -जातक कथा
- महान् मत्स्य -जातक कथा
- कपिराज -जातक कथा
- सिंह और सियार -जातक कथा
- सोमदन्त -जातक कथा
- कौवों की कहानी -जातक कथा
- वानर-बन्धु -जातक कथा
- निग्रोध मृग -जातक कथा
- कालबाहु -जातक कथा
- नन्दीविसाल -जातक कथा
- उल्लू का राज्याभिषेक -जातक कथा
- श्राद्ध-संभोजन -जातक कथा
- बंदर का हृदय -जातक कथा
- बुद्धिमान् मुर्गा -जातक कथा
- व्याघ्री-कथा -जातक कथा
- कबूतर और कौवा -जातक कथा
- रोमक कबूतर -जातक कथा
- रुरदीय हिरण -जातक कथा
- कृतघ्न वानर -जातक कथा
- मूर्ख करे जब बुद्धिमानी का काम ! -जातक कथा
- कछुए की कहानी -जातक कथा
- सियार न्यायधीश -जातक कथा
- सपेरी और बंदर -जातक कथा
- चमड़े की धोती -जातक कथा
- दानव-केकड़ा -जातक कथा
- महिलामुख हाथी -जातक कथा
- विनीलक -जातक कथा
- वेस्सन्तर का त्याग -जातक कथा
- विधुर -जातक कथा
- क्रोध-विजयी चुल्लबोधि -जातक कथा
- कहानी कुशीनगर की -जातक कथा
- सहिष्णुता का व्रत -जातक कथा
- मातंग : अस्पृश्यता का पहला सेनानी -जातक कथा
- इसिसंग का प्रलोभन -जातक कथा
- शक्र की उड़ान -जातक कथा
- महाजनक का संयास -जातक कथा
- सुरा-कुंभ -जातक कथा
- सिवि का त्याग -जातक कथा
- दैत्य का संदूक -जातक कथा
- कुशल-ककड़ी -जातक कथा
- कंदरी और किन्नरा -जातक कथा
- घतकुमार -जातक कथा
- नाविक सुप्पारक -जातक कथा
- नागराज संखपाल -जातक कथा
- चंपेय्य नाग -जातक कथा
- बावेरु द्वीप -जातक कथा
- कुशल जुआरी -जातक कथा
- गूंगा राजकुमार -जातक कथा
- निश्छल गृहस्थ -जातक कथा
- मणिवाला साँप -जातक कथा
- आम चोर -जातक कथा
- पैरों के निशान पढ़ने वाला पुत्र -जातक कथा
- सुतसोम -जातक कथा
- सुदास -जातक कथा
- बौना तीरंदाज -जातक कथा
- पेट का दूत -जातक कथा
- ढोल बजाने वाले की कहानी -जातक कथा
- जानवरों की भाषा जानने वाला राजा -जातक कथा
- सुखबिहारी -जातक कथा
- साम -जातक कथा
- गौतम की बुद्धत्व प्राप्ति -जातक कथा
- गौतम बुद्ध की जन्म -जातक कथा
- महामाया का स्वप्न -जातक कथा
- असित -जातक कथा
- चार दृश्य -जातक कथा
- गौतम का गृह-त्याग -जातक कथा
- मार पर बुद्ध की विजय -जातक कथा
- बुद्ध का व्यक्तित्व -जातक कथा
- बुद्ध और नालागिरी हाथी -जातक कथा
- बालक कुमार कस्सप की -जातक कथा
- धम्म चक्र-पवत्तन -जातक कथा
- बुद्ध की अभिधर्म-देशना -जातक कथा
- राहुलमाता से बुद्ध की भेंट -जातक कथा
- सावत्थि -जातक कथा
- बुद्ध की यात्रा -जातक कथा
- परिनिब्बान -जातक कथा
- सुद्धोदन -जातक कथा
- सुजाता -जातक कथा
- सारिपुत्र -जातक कथा
- मोग्गलन -जातक कथा
- मार -जातक कथा
- बिम्बिसार -जातक कथा
- नंद कुमार -जातक कथा
- जनपद कल्याणी नंदा -जातक कथा
- जनपद कल्याणी की आध्यात्मिक यात्रा -जातक कथा
- फुस्स बुद्ध -जातक कथा
- विपस्सी बुद्ध -जातक कथा
- शिखि बुद्ध -जातक कथा
- वेस्सभू बुद्ध -जातक कथा
- ककुसन्ध बुद्ध -जातक कथा
- कोनगमन बुद्ध -जातक कथा
- कस्सप बुद्ध -जातक कथा
Major Topics
ज्ञान, आजाद है; और किसी को भी बिना किसी प्रतिबंध के ज्ञान का आनंद लेने का अधिकार है. इस में प्रकाशित कोई भी कहानी या लेख को आप बिना प्रतिबन्ध के उपयोग कर सकते हो. आप अपने ब्लॉग में यहाँ से कॉपी करके पेस्ट कर सकते हो लेकिन कोई भी फेब्रिकेशन या फाल्सीफिकेशन की जिम्मेदारी आप की होगी. वेबसाइट का सिद्धांत नैतिक ज्ञान फैलाना है, ना कि ज्ञान पर हक़ जताना. ज्ञान की स्वतंत्रता वेबसाइट का आदर्श है; आप जितना चाहते हैं उतना उसकी प्रतिलिपि(Copy) बनाकर बिना प्रतिबन्ध के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फैला सकते हो.