टोनी रॉबिंस के अनमोल विचार

loading...

Quote 1: Setting goals is the first step in turning the invisible into the visible.
In Hindi: लक्ष्य  बनाना  अदृश्य  को  दृश्य  में  बदलने  का  पहला  कदम  है ।

Quote 2: To effectively communicate, we must realize that we are all different in the way we perceive the world and use this understanding as a guide to our communication with others.
In Hindi: प्रभावी ढंग से संवाद करने के लिए हमें एहसास होना चाहिए कि हम सभी अलग-अलग तरह से दुनिया को देखते हैं और इस समझ को एक गाइड के रूप में दूसरों से संवाद करने में प्रयोग करना चाहिए।

Quote 3: It is in your moments of decision that your destiny is shaped.
In Hindi: आपके निर्णय के क्षणों में आपकी नियति आकार लेती है।

Quote 4: Only those who have learned the power of sincere and selfless contribution experience life’s deepest joy: true fulfillment.
In Hindi: केवल वे जिन्होंने ईमानदार और निस्वार्थ योगदान की शक्ति को जान लिया है, जीवन की असली  ख़ुशी अनुभव करते हैं : सच्ची परिपूर्णता ।

Quote 5: The secret of success is learning how to use pain and pleasure instead of having pain and pleasure use you. If you do that, you’re in control of your life. If you don’t, life controls you.
In Hindi: सफलता का राज ये सीखना है कि कैसे दर्द और ख़ुशी का उपयोग किया जाए बजाये इसके कि दर्द और ख़ुशी कैसे आपका उपयोग करते हैं। अगर आप ये करते हैं, आप अपनी लाइफ के कंट्रोल में हैं।  अगर नहीं तो लाइफ आपको कंट्रोल करती है।

Quote 6: Stay committed to your decisions, but stay flexible in your approach.
In Hindi: अपने फैसले को लेकर प्रतिबद्ध रहे, लेकिन अपने तरीके को लेकर लचीले रहें।

Quote 7: Beliefs have the power to create and the power to destroy.
In Hindi: विश्वास में सृजन करने की शक्ति होती है और विनाश करने की भी।

Quote 8: One reason so few of us achieve what we truly want is that we never direct our focus; we never concentrate our power. Most people dabble their way through life, never deciding to master anything in particular.
In Hindi: एक कारण कि हममें से इतने कम लोग वो हासिल कर पाते हैं जो हम सचमुच चाहते हैं कि हम कभी अपना ध्यान केंद्रित नहीं करते हम कभी अपनी शक्ति केंद्रित नहीं करते।  अधिकतर लोग जीवन में इधर-उधर के काम करते रहते हैं, कभी भी किसी एक चीज में मास्टरी करने की नहीं सोचते।

Quote 9: The path to success is to take massive, determined action.
In Hindi: सफलता का मार्ग है बड़ी, दृढ कार्रवाई करना ।

Quote 10: We can change our lives. We can do, have, and be exactly what we wish.
In Hindi: हम अपना जीवन बदल सकते हैं। हम जो चाहते हैं बिलकुल वही कर, पा और हो सकते हैं।

Quote 11: People are not lazy. They simply have impotent goals – that is, goals that do not inspire them.
In Hindi: लोग आलसी नहीं होते। बस उनके लक्ष्य कमजोर हैं – यानि ऐसे लक्ष्य जो उन्हें प्रेरित नहीं करते।

Quote 12: The only limit to your impact is your imagination and commitment.
In Hindi: आपके प्रभाव की सीमा केवल आपकी कल्पना और प्रतिबद्धता है।

Quote 13: If you do what you’ve always done, you’ll get what you’ve always gotten.
In Hindi: यदि आप वही करते हैं जो आप हमेशा से करते आये हैं तो आपको वही मिलेगा जो हमेशा से मिलता आया है।

Quote 14: It’s not the events of our lives that shape us, but our beliefs as to what those events mean.
In Hindi: जीवन की घटनाएं नहीं बल्कि हमारा विश्वास कि वो घटनाएं क्या मायने रखती हैं हमारे जीवन को आकार देती हैं।

Quote 15: I challenge you to make your life a masterpiece. I challenge you to join the ranks of those people who live what they teach, who walk their talk.
In Hindi: मैं आपको अपनी लाइफ एक मास्टरपीस बनाने की चुनौती देता हूँ। मैं चुनौती देता हूँ कि आप उन लोगों की श्रेणी में शामिल हों जो जो कहते हैं वो करते हैं, जो अपनी बात पर चलते हैं।

Quote 16: Successful people ask better questions, and as a result, they get better answers.
In Hindi: सफल लोग बेहतर सवाल पूछते हैं, और  परिणाम स्वरुप, वे बेहतर जवाब पाते हैं।

Quote 17: There’s always a way – if you’re committed.
In Hindi: हमेशा एक तरीका होता है – अगर आप कमिटेड हैं।

Quote 18: Once you have mastered time, you will understand how true it is that most people overestimate what they can accomplish in a year – and underestimate what they can achieve in a decade!
In Hindi: एक बार आप समय पर महारत हासिल कर लेते हैं तो आप समझ जायेंगे कि ये कितना सच है कि ज्यादातर लोग ओवरएस्टिमेट कर देते हैं कि वे एक साल में क्या कुछ अचीव कर सकते हैं और अंडरएस्टिमेट कर देते हैं कि वे एक दशक में क्या कुछ अचीव कर सकते हैं।

Quote 19: You see, in life, lots of people know what to do, but few people actually do what they know. Knowing is not enough! You must take action.
In Hindi: आप देखेंगे, जीवन में, बहुत से लोग जानते हैं कि उन्हें क्या करना है, लेकिन बहुत कम ही लोग सच में वो करते हैं जो वो जानते हैं कि उन्हें करना है। जानना काफी नहीं है! आप को ज़रूर एक्शन लेना चाहिए।

Quote 20: Want to learn to eat a lot? Here it is: Eat a little. That way, you will be around long enough to eat a lot.
In Hindi: बहुत अधिक खाना सीखना चाहते हैं ? ये है वो – कम  खाइये।  इस तरह, आप लम्बे समय तक बहुत कुछ खाने के लिए ज़िंदा रहेंगे।

Quote 21: It is not what we get. But who we become, what we contribute… that gives meaning to our lives.
In Hindi: ये वो नहीं है कि हमें क्या मिलता है।  बल्कि ये वो है कि हम क्या बनते हैं, क्या योगदान देते हैं… जो हमारी ज़िन्दगी को मायने देता है।

Quote 22: There is no such thing as failure. There are only results.
In Hindi: असफलता जैसी कोई चीज नहीं है।  केवल परिणाम हैं।

Quote 23: How am I going to live today in order to create the tomorrow I’m committed to?
In Hindi: मैं आज कैसे जीने जा रहा हूँ ताकि वो कल बना सकूँ जिसे बनाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ ?

Quote 24: Whatever happens, take responsibility.
In Hindi: जो भी होता है, जिम्मेदारी लें।

Quote 25: Passion is the genesis of genius.
In Hindi: जुनून प्रतिभा की उत्पत्ति है।

Quote 26: In life you need either inspiration or desperation.
In Hindi: जीवन में आपको प्रेरणा या हताशा की ज़रूरत होती है।

Quote 27: Live with passion!
In Hindi: जोश के साथ जियें।

Quote 28: The meeting of preparation with opportunity generates the offspring we call luck.
In Hindi: अवसर के साथ तैयारी का मिलन उस संतति की उतपत्ति करता है जिसे हम भाग्य कहते हैं।

Quote 29: When people are like each other they tend to like each other.
In Hindi: जब लोग एक दुसरे की तरह होते हैं, वे एक दुसरे को पसंद करते हैं।

Quote 30: It is not knowing what to do, it’s doing what you know.
In Hindi: ये वो जानना नहीं है कि करना क्या है, ये वो करना है जो तुम जानते हो।

किसी भी विज्ञापन को विश्वास करने से पहले जांच करें ।
loading...

किसी भी विज्ञापन को विश्वास करने से पहले जांच करें ।

loading...

क्रमरहित सूची

Recent Posts

ज्ञान, आजाद है; और किसी को भी बिना किसी प्रतिबंध के ज्ञान का आनंद लेने का अधिकार है. इस में प्रकाशित कोई भी कहानी या लेख को आप बिना प्रतिबन्ध के उपयोग कर सकते हो. आप अपने ब्लॉग में यहाँ से कॉपी करके पेस्ट कर सकते हो लेकिन कोई भी फेब्रिकेशन या फाल्सीफिकेशन की जिम्मेदारी आप की होगी. वेबसाइट का सिद्धांत नैतिक ज्ञान फैलाना है, ना कि ज्ञान पर हक़ जताना. ज्ञान की स्वतंत्रता वेबसाइट का आदर्श है; आप जितना चाहते हैं उतना उसकी प्रतिलिपि(Copy) बनाकर बिना प्रतिबन्ध के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फैला सकते हो.