एक बार अकबर के दरबार में बीरबल की अनुपस्तिथि में कुछ दरबारी बीरबल की बुराई कर रहे थे। अकबर ने उनसे पूछा, “बताओ सबसे बडी चीज क्या है?” किसी ने खुदा को तो किसी ने भूख को सबसे बडी चीज बताया. लेकिन महाराज संतुष्ट न हुए, उन्होनें गुस्से में कहा “अगर एक हफ्ते में सही जवाब नहीं दिया तो तुम्हें मौत की सजा दी जायेगी” सभी दरबारी घबरा गये।
छठे दिन वे बीरबल के पास गये और जवाब पूछा। “ठीक है, मैं जवाब दूंगा, लेकिन मेरी एक शर्त है कि तुम मुझे मेरी चारपाई समेत दरबार में ले जाना” बीरबल ने कहा। अपनी जान बचाने की खातिर वे बीरबल को चारपाई समेत दरबार में ले जाने को तैयार हो गये।जब वे बीरबल को दरबार में ले गये तो सभी हैरान रह गये. बीरबल ने कहा, “महाराज ! इस दुनिया में सबसे बडी चीज है गरज! अपनी गरज की खातिर ये मुझे चारपाई समेत यहाँ तक ले आए” बीरबल का जवाब सुनकर दरबारी लज्जित हो गये और अकबर मुस्कुराने लगे।