एक बार इरान के राजा ने बीरबल की परीक्षा लेने के लिए उसे अपने दरबार में बुलाया बीरबल ने दरबार में जाकर देखा कि वहा बादशाह की शक्ल के पांच लोग बैठे हैं वह किसे प्रणाम करे? कुछ पल बाद बीरबल ने महाराज के सामने जाकर कहा “महाराज की जय हो!” महाराज अचरज में पड गये.
बोले तुम्हें कैसे पता चला कि असली राजा कोन है? महाराज बाकी चार लोग आपकी नकल करने की कोशिश कर रहे थे, जबकि आप शांत और संतुलित बैंठे थे. इसी से पता चल गया कि असली राजा कौन है इरान के बादशाह ने बीरबल की बुद्धि की तारीफ की और उपहार देकर विदा किया.