हम मर सकते हैं लेकिन वासना कभी नहीं मरती

loading...

एक बार दरबार में राजा कृष्णदेव रॉय ने एक मंत्री से पूछा मानव में काम-वासना कितनी उम्र तक रहती हैं | वहां मौजूद मंत्रिगण में से कुछ ने 28 साल की उम्र, किसी ने 50 साल की उम्र तक की बताई | जब तेनाली राम से पूछा गया तो उन्होंने कहा – “मरते दम तक” |

राजा कृष्णदेव रॉय को तेनाली राम की बात पर यकीन नहीं आया | उन्होंने तेनाली से कहा – यह बात हम कैसे मानले, हमें इस पर यकीन नहीं आता और हमें यकीन दिलाने के लिए तुम्हें यह सिद्ध करना पड़ेगा | तेनाली ने राजा कृष्णदेव को उत्तर देते हुए कहा, वक्त आने पर में यह सिद्ध कर के दिखाऊंगा |

कुछ दिनों बाद तेनाली भागते हुए कृष्णदेव राय के पास मदद के लिए आए और घबरा कर बोले – “कृपया आप इसी समय राजकुमारी को साथ में लेकर मेरे साथ चलें | राजा कृष्णदेव जान गए थे की तेनाली की हर बात में कुछ न कुछ कारण होते | कृष्णदेव उसी वक्त सुन्दर राजकुमारी को साथ में लेकर तेनाली के पीछे-पीछे चल पड़े |

तेनाली उन दोनों को एक वृद्ध आदमी के पास ले गया | जो की सभी प्रकार से समृद्ध था, लेकिन उस समय वह वृद्ध आदमी बहुत बीमार था वह मरने के करीब था | तेनाली ने कृष्णदेव से बोले की आप इस आदमी के पास बैठ जाये और इसे गौर से देखते रहे |

उस के बाद तेनाली ने राजकुमारी को वहां बुलाया | उस बीमार आदमी ने राजकुमारी को ऐसी नजर से देखा की कृष्णदेव रॉय को सब समझ में आ गया |  महल लौटते वक्त कृष्णदेव तेनाली से बोले – तुम्हारे वचन सत्य थे, तुम बिल्कुल सही थे | मरते-मरते भी खूबसूरत स्त्री की एक झलक भी आदमी के अंदर हलचल मचा देती है |

किसी भी विज्ञापन को विश्वास करने से पहले जांच करें ।
loading...

किसी भी विज्ञापन को विश्वास करने से पहले जांच करें ।

loading...

क्रमरहित सूची

Recent Posts

ज्ञान, आजाद है; और किसी को भी बिना किसी प्रतिबंध के ज्ञान का आनंद लेने का अधिकार है. इस में प्रकाशित कोई भी कहानी या लेख को आप बिना प्रतिबन्ध के उपयोग कर सकते हो. आप अपने ब्लॉग में यहाँ से कॉपी करके पेस्ट कर सकते हो लेकिन कोई भी फेब्रिकेशन या फाल्सीफिकेशन की जिम्मेदारी आप की होगी. वेबसाइट का सिद्धांत नैतिक ज्ञान फैलाना है, ना कि ज्ञान पर हक़ जताना. ज्ञान की स्वतंत्रता वेबसाइट का आदर्श है; आप जितना चाहते हैं उतना उसकी प्रतिलिपि(Copy) बनाकर बिना प्रतिबन्ध के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फैला सकते हो.